रोम, 29 जून (आईएएनएस)। विंसेंजो मोंटेला को सेरी-ए लीग क्लब एसी मिलान के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।
क्लब की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, विंसेंजो ने मिलान के साथ दो साल का करार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विंसेंजो को क्रिस्टियान बोरोकी के स्थान पर क्लब के कोच पद पर नियुक्त किया गया।
बोरोकी ने सोमवार को मिलान के कोच पद से इस्तीफा दिया था।
क्लब ने अपने एक बयान में कहा कि विंसेंजो को आजाद करने के लिए मिलान क्लब द्वारा साम्पडोरिया को 10 लाख यूरो का भुगतान किया जा सकता है।
ऐसी भी उम्मीद जताई जा रही है कि मिलान क्लब कई चीनी कंपनियों द्वारा निवेश की रुचि दिखाए जाने के कारण अपने स्वामित्व में भी बदलाव कर सकती है।