कोलकाता, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी एस्सार ऑयल ने सोमवार को कहा कि वह देश की सबसे बड़ी कोलबेड मिथेन (सीबीएम) गैस उत्पादक कंपनी बन गई है। कंपनी ने कहा कि हाल ही में उसकी पश्चिम बंगाल के रानीगंज में स्थित गैस इकाई ने पांच लाख मानक घन मीटर प्रति दिन (एससीएमडी) का उत्पादन लक्ष्य पार कर लिया है।
कंपनी के उत्खनन और उत्पादन खंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष माहेश्वरी ने एक बयान में कहा, “हम 5.5 लाख एससीएमडी सीबीएम उत्पादन करने में सफल रहे हैं और (अन्य तैयार) कुओं से उत्पादन चालू हो जाने के बाद अगले कुछ महीने में आपूर्ति बढ़ाकर 12 लाख एससीएमडी कर पाने की उम्मीद करते हैं।”
कंपनी ने बताया कि नए 155 कुएं खोदे जा चुके हैं और गैस उत्पादन शुरू करने की विभिन्न अवस्थाओं में हैं।