लंदन, 26 जून (आईएएनएस)। एस्सार ऑयल यूके ने शुक्रवार को कहा कि मार्च में समाप्त कारोबारी साल में वह वापस मुनाफे में आ गई है और उसे सात करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ है। कंपनी को पिछले कारोबारी साल में 12.1 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ था।
एस्सार एनर्जी की सहायक कंपनी एस्सार ऑयल यूके की स्टैनलो रिफायनरी को 2014-15 में प्रति बैरल कच्चे तेल के शुद्धीकरण पर 7.80 डॉलर का लाभ हुआ, जो गत कारोबारी साल में 4.08 डॉलर था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 11 फीसदी घटकर 7.6 अरब डॉलर दर्ज की गई, जो एक साल पहले 8.5 अरब डॉलर थी। कुल आय मुख्यत: अंतर्राष्ट्रीय तेल मूल्य घटने के कारण कम हुई।