मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)। एस्सार पॉवर की सहायक कंपनी एस्सार पॉवर एमपी लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि झारखंड में तोकिसुद नॉर्थ कोयला ब्लॉक के आवंटन से मध्य प्रदेश के संगरौली संयंत्र में उत्पादन फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी। कोयले की कमी के कारण 18 महीने से इस संयंत्र में बिजली उत्पादन ठप था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “कोयला ब्लॉक से संगरौली के महान बिजली संयंत्र को फिर से चालू करने में काफी मदद मिलेगी, जो गत 18 महीने से कोयले की कमी के कारण ठप था। तोकिसुद नॉर्थ में कोयला खनन शुरू होने से जल्द ही देश को 1,200 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी। कंपनी दीर्घावधिक बिजली खरीद समझौता करने की प्रक्रिया में है।”
एस्सार के मुताबिक, कोयला ब्लॉक को खनन शुरू करने के लिए सभी जरूरी मंजूरी मिली हुई है। खदान में खनन योग्य भंडार 5.2 करोड़ टन है।
बयान में कहा गया है, “सिर्फ छह किलोमीटर दूर रेलवे साइडिंग तक पहुंचने की सुविधा मौजूद है, इसलिए ब्लॉक का विकास करने में समय कम लगेगा।”
कंपनी ने फरवरी में तोकिसुद नॉर्थ खदान 1,110 रुपये प्रति टन की सर्वाधिक बोली लगाकर हासिल की।
इस खदान के लिए अडानी पॉवर, जिंदल पॉवर, बाल्को, डीबी पॉवर, धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्च र, जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी, जीवीके पॉवर गोइंडवाल साहिब और जयप्रकाश पॉवर वेंचर्स जैसी कंपनियों ने भी बोली लगाई थी।