Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » ऑटो एक्सपो 2016 में 80 नए वाहन पेश होंगे

ऑटो एक्सपो 2016 में 80 नए वाहन पेश होंगे

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। ऑटो एक्सपो 2016 के 13वें संस्करण में 1,500 कंपनियों के 80 नए वाहन पेश किए जाएंगे।

आयोजकों का कहना है कि ऑटो एक्सपो का आयोजन अगले महीने ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा।

उद्योग मंडल सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने जारी बयान में कहा, “ऑटो एक्सपो 2016 में 10 गुना वृद्धि हुई है और इस बार इसमें शामिल वाहन कंपनियों की संख्या 152 से बढ़कर 1,580 हो गई हैं, जो पिछले 30 सालों की तुलना में सर्वाधिक है।”

ऑटो एक्सपो 2016 के आयोजकों में ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के साथ भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) भी शामिल है।

यह एक्सपो का कंपोनेंट शो चार से सात फरवरी तक प्रगति मैदान में आयोजित होगा, जबकि मोटर शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में पांच से नौ फरवरी के बीच आयोजित होगा।

यह मोटर शो 73,000 वर्गमीटर क्षेत्र में आयोजित होगा, जबकि कंपोनेंट शो 80,000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र में होगा।

कंपोनेंट शो में 900 से अधिक भारतीय कंपनियां और 600 अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा लेंगी। अंतर्राष्ट्रीय पवेलियन में चीन, कनाडा, जर्मनी, जापान, ताइवान दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन की कंपनियां होंगी।

ऑटो एक्सपो 2016 में 80 नए वाहन पेश होंगे Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। ऑटो एक्सपो 2016 के 13वें संस्करण में 1,500 कंपनियों के 80 नए वाहन पेश किए जाएंगे।आयोजकों का कहना है कि ऑटो एक्सपो का आयोजन अगले म नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। ऑटो एक्सपो 2016 के 13वें संस्करण में 1,500 कंपनियों के 80 नए वाहन पेश किए जाएंगे।आयोजकों का कहना है कि ऑटो एक्सपो का आयोजन अगले म Rating:
scroll to top