लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। लॉस एंजेलिस में रविवार रात आयोजित हुए 87वें एकेडमी अवार्ड्स में क्रैग मैन, बेन विल्किंस और थॉमस कर्ले ने अपनी फिल्म ‘ह्विप्लैश’ के लिए बेस्ट साउंड मिक्सिंग पुरस्कार जीता। ‘अमेरिकन स्निपर’ के लिए एलन रॉबर्ट मरे और बब ऐस्मन ने बेस्ट साउंड एडिटिंग का पुरस्कार जीता।
बेस्ट साउंड मिक्सिंग श्रेणी में ‘अमेरिकन स्निपर’ (जॉन रिट्ज, ग्रेग रुडलौफ व वाल्ट मार्टिन), ‘बर्डमैन’ (जॉन टेलर, फ्रैंक ए. मोनटानो और थॉमस वरगा), ‘इंटरस्टेलर’ (गैरी ए. रिजो, ग्रेम लैंडेकर व मार्क वीनगार्टन) और ‘अनब्रोकन’ (फ्रैंक ए. मोनटानो व डेविड ली) नामांकित की गई थी।
बेस्ट साउंड एडिटिंग श्रेणी में ‘बर्डमैन’ (मार्टिन हर्नाडेज व ऐरोन ग्लास्कोक), ‘द हॉबिट : द बैटल फॉर द फाइव आर्मीज’ (ब्रेंट बुर्ज व जेसन कैनवस), ‘इंटरस्टेलर’ (रिचर्ड किंग) और ‘अनब्रोकन’ (बेकी सुलिवान व एंड्रयू डेक्रिस्टोफरो) नामांकित हुई थी।