लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म ‘द फोन कॉल’ को 87वें एकेडमी अवॉर्डस में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार दिया गया।
मैट कर्बी और जेम्स लुकस को रविवार शाम लॉस एंजेलिस में आयोजित ऑस्कर समारोह में उनकी फिल्म ‘द फोन कॉल’ के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस श्रेणी में नामांकित अन्य फिल्मों में ‘आया’ (ओडेन बिन्नुन एंड मिहाल ब्रेजिस), ‘बूगालू एंड ग्राहम’ (माइकल लेनॉक्स एंड रोनन बेनली), ‘बटर लैंप’ (ह्यु वेई एंड जुलियन फेरेट), ‘परवानेह’ (ताल्कहोन हम्जवी एवं स्टीफन इचेनबर्गर) शामिल थे।
ब्रिटिश शॉर्ट ड्रामा फिल्म ‘द फोन कॉल’ में सैली हॉकिंस, जिम ब्रॉडबेंट, एडवर्ड हॉग और प्रुनेला स्केल्स ने काम किया है।