राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गुजराती फिल्म ‘द गुड रोड’ अगले वर्ष ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। एक छोटे बच्चे के खोने और मिलने की कहानी पर आधारित इस फिल्म को सर्वोत्तम विदेशी फिल्म श्रेणी में आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा जाएगा।
ज्ञान कोरिया की इस पहली फिल्म को ‘द लंच बॉक्स’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’, मलयाली फिल्म ‘सेलुलॉयड’ और कमल हासन की ‘विश्वरूपम’ से कड़ी टक्कर मिली। ऑस्कर चयन समिति के अध्यक्ष गौतम घोष ने बताया, ‘हमें देशभर से 22 फिल्मों के आवेदन मिले थे। इनमें से द लंचबॉक्स, भाग मिल्खा भाग और विश्वरूपम को सूचीबद्ध किया गया था।
19 सदस्यीय ज्यूरी ने द गुड रोड का सर्वसम्मति से चयन किया।’ ज्यूरी के सदस्यों के बीच फिल्म का चयन करने के लिए पांच घंटे तक विचार विमर्श चला। घोषणा के बाद द लंच बॉक्स फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप और करण जौहर ने ट्विटर पर अपने गुस्से का इजहार किया। उन्हें अपनी फिल्म के ऑस्कर में भेजे जाने की पूरी उम्मीद थी।