ऑस्ट्रिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने बताया कि यह धनराशि सरकार के विशेष बजट का हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल सितंबर में प्रवासी संकटों के खर्चो को पूरा करने के लिए मासिक भुगतान के रूप में किया गया है।
इस कोष की अधिकतम लगभग 90 लाख यूरो (99 लाख डॉलर) की धनराशि रेड क्रॉस को जाएगी, जबकि इतनी ही समान धनराशि कैथोलिक चर्च चैरिटी को जाएगी।
आंतरिक मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि निर्धारित धनराशि से अतिरिक्त धनराशि खर्च होने पर उसके भुगतान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी।
ऑस्ट्रियाई एनजीओ कैरिटास के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि समूहों के खर्चो की गणना की जाएगी और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से मासिक आधार पर उसकी भरपाई की जाएगी, जिससे पूर्णकालिक कर्मचारियों के वेतन, सामग्रियों और किराये का भुगतान किया जाएगा।
हाल ही में आस्ट्रिया और हंगरी के रास्ते हजारों की संख्या में प्रवासी अपने पसंदीदा स्थल जर्मनी पहुंचे हैं।