सिडनी, 26 अगस्त (आईएएनएस)। यहां एक उपनगर में स्थित एक भारतीय रेस्तरां में एक अज्ञात बंदूकधारी द्वारा गोलीबारी करने का मामला सामने आया है।
समाचार पत्र सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की बुधवार रपट के अनुसार, हैरिस पार्क में विग्राम स्ट्रीट पर स्थित ‘बिल्लूज इंडियन इटरी’ की सामने वाली खिड़की से एक बंदूकधारी ने मंगलवार को एक गोली दाग दी।
जब गोली चलाई गई तब रेस्तरां में लगभग 30-40 लोग थे।
न्यू साउथ वेल्स के पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “गोली अंदर किसी को नहीं लगी और एक आलमारी से टकराई। कोई भी घायल नहीं हुआ है।”
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं गोली किसी पर हमला करने के लिए तो नहीं चलाई गई थी। पुलिस रेस्तरां के कर्मचारियों और वहां मौजूद ग्राहकों से भी पूछताछ कर रही है।