Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ऑस्ट्रेलिया में ईमेल के कारण जाएंगी 1,900 नौकरियां

ऑस्ट्रेलिया में ईमेल के कारण जाएंगी 1,900 नौकरियां

सिडनी, 26 जून (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया में ईमेल के बढ़ते प्रयोग के कारण डाकघरों से संबंधित 1,900 नौकरियों में अगले तीन साल में कटौती की जाएगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के डाकघर का कहना है कि ईमेल के कारण डाक-पत्र भेजने में कमी आई है, जिससे वित्तीय नुकसान हुआ है। इस वित्त वर्ष में में यह नुकसान 38.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर का हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया में साधारण डाक के जरिये भेजे जाने वाले पत्रों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट का अनुमान है। ऑस्ट्रेलिया के डाकघर ने चेताया है कि इससे पिछले 30 वर्षो में ऑस्ट्रेलियाई डाकघर को सर्वाधिक वित्तीय नुकसान हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया में डाकघर के प्रबंध निदेशक अहमद फाहौर ने कहा कि डाक-पत्रों में गिरावट की स्थिति अब बेहद खराब हो गई है।

फाहौर ने कहा, “हम उस मुकाम तक पहुंच गए हैं, जहां बिना सुधार के यह कारोबार चलाना मुश्किल हो गया है।”

ऑस्ट्रेलिया में ईमेल के कारण जाएंगी 1,900 नौकरियां Reviewed by on . सिडनी, 26 जून (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया में ईमेल के बढ़ते प्रयोग के कारण डाकघरों से संबंधित 1,900 नौकरियों में अगले तीन साल में कटौती की जाएगी।समाचार एजेंसी सिन्हु सिडनी, 26 जून (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया में ईमेल के बढ़ते प्रयोग के कारण डाकघरों से संबंधित 1,900 नौकरियों में अगले तीन साल में कटौती की जाएगी।समाचार एजेंसी सिन्हु Rating:
scroll to top