भुवनेश्वर, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ओडिशा में दिसंबर, 2018 तक एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या कम से कम 70 फीसदी तक पहुंचाना चाहती है।
भारतीय तेल निगम लिमिटेड (आईओसीएल) के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इसके लिए केंद्र सरकार ने ओडिशा में दिसंबर, 2018 तक एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या 75 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
आईओसीएल के प्रधान एलपीजी प्रबंधक एवं राज्य में नोडल अधिकारी जी. स्वामिनाथन ने कहा, “लक्ष्य हासिल करने के लिए हम प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 30 लाख नए कनेक्शन देंगे। इसके अलावा सामान्य प्रक्रिया के तहत भी गरीबी रेखा से ऊपर वालों को 10 लाख कनेक्शन बांटे जाएंगे।”
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत राज्य में 201,344 लोगों को एलपीजी नेटवर्क में लाया गया है, वहीं सरकार की योजना 3.47 लाख और परिवारों को आने वाले दिनों में इस योजना से लाभान्वित करना है।
स्वामीनाथन ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को राज्य के सभी 214 मंडलों में लागू किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 40 फीसदी हो गई है, हालांकि 64 फीसदी के राष्ट्रीय स्तर से यह अभी भी पीछे है।