भुवनेश्वर, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस की ओडिशा इकाई ने कहा है कि वह राज्य की बीजू जनता दल(बीजद) सरकार के खिलाफ ‘बिजली सत्याग्रह’ शुरू करेगी। पार्टी ने कहा है कि सरकार मानसून के मौसम में भी बिजली कटौती कर रही है।
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन ने कहा कि दशहरे के बाद बिजली सत्याग्रह की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में नाकाम रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि 29 बिजली उत्पादकों से समझौता हुआ है, लेकिन सच यह है कि सिर्फ चार कंपनियों ने ही काम शुरू किया है।
कांग्रेस ने राज्य में अपनी पदयात्रा को दो अक्टूबर के बजाए 14 अक्टूबर से शुरू करने का फैसला किया है। प्रसाद ने बताया कि पदयात्रा दस चरणों में अप्रैल 2016 तक चलेगी।
पार्टी पदयात्रा के दौरान सूखे, किसानों की आत्महत्या, बिजली कटौती और भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाएगी।