भुवनेश्वर, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफान के मद्देनजर, ओडिशा सरकार ने सभी जिलों, खासकर तटीय क्षेत्रों को पूरी तैयारी करने का आदेश दिया है। राज्य में 26 और 27 अक्टूबर को तूफान दस्तक दे सकता है।
विशेष राहत आयुक्त प्रदीप्ता मोहपात्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “राज्य सरकार किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है। तटीय क्षेत्रों सहित सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। उन्हें पूरी तरह तैयार रहने के लिए कहा गया है।”
हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को एक आपात बैठक बुलाई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने वर्तमान दबाव ने उत्तर की ओर रुख किया है और उत्तरी म्यांमार तट के पास पहुंच गया है। इस दबाव के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।
भुवनेश्वर मौसम विभाग के निदेशक शरत चंद्र साहू ने कहा, “आज (सोमवार) शाम तक यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। ओडिशा में 26 तथा 27 अक्टूबर को इसका प्रभाव महसूस किया जाएगा।”
मौसम विभाग के मुताबिक, उसके बाद प्रारंभ में इसके उत्तर-पश्चिमोत्तर दिशा की तरफ म्यांमार तट को छूकर और फिर पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी की तरफ रुख करने की संभावना है।
ओडिशा के सभी बंदरगाहों पर डिस्टैंट कॉशनरी सिग्नल नंबर वन (डीसी-1) जारी कर दिया गया है और मछुआरों को सतर्कता अवधि के दौरान समुद्र में जाने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।