Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ओडिशा में ड्यूटी के दौरान चुनाव अधिकारी की मौत

ओडिशा में ड्यूटी के दौरान चुनाव अधिकारी की मौत

भुवनेश्वर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा के ढेंकनाल जिले में मंगलवार को ड्यूटी के दौरान एक चुनावी अधिकारी की मौत हो गई।

ढेंकनाल लोकसभा सीट के पारगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांतपाल गांव के बूथ नंबर 41 में नाबकिशोर नायक बेहोश होकर गिर गए। सूत्रों के अनुसार उन्हें कामाख्यानगर अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हालांकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने कहा कि अभी तक उनके पास इस प्रकार की दुखद घटना की कोई सूचना नहीं आई है।

इस बीच, अपरान्ह तीन बजे तक राज्य में 47 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस चरण में ओडिशा में भुवनेश्वर, कटक, पुरी, संबलपुर, क्योंझर और ढेंकनाल, कोरापुट लोकसभा सीटों और 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ।

ओडिशा में ड्यूटी के दौरान चुनाव अधिकारी की मौत Reviewed by on . भुवनेश्वर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा के ढेंकनाल जिले में मंगलवार को ड्यूटी के दौरान एक चुनावी अधिकारी की मौत हो गई।ढेंकनाल लोकसभा सीट के पारगंज विधानसभा क्षेत् भुवनेश्वर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा के ढेंकनाल जिले में मंगलवार को ड्यूटी के दौरान एक चुनावी अधिकारी की मौत हो गई।ढेंकनाल लोकसभा सीट के पारगंज विधानसभा क्षेत् Rating:
scroll to top