मेलबर्न, 19 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच जीतने के साथ ही मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी दुनिया के तीसरे सबसे सफल एकदिवसीय कप्तान भी बन गए।
मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर हुए क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 109 रनों से मात देकर विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और इसके साथ ही धौनी ने कप्तान के तौर पर 100वीं जीत भी हासिल कर ली।
धौनी वास्तव में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गैर-आस्ट्रेलियाई कप्तान भी बन गए।
अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में धौनी कप्तान के रूप में 100 या उससे अधिक जीत हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले यह उपलब्धि आस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (165 जीत) और आस्ट्रेलिया के ही एक और दिग्गज कप्तान एलन बॉर्डर (107) के नाम है।
धौनी ने दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत कप्तान हैंसी क्रोनिए (99 जीत) का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। धौनी ने यह उपलब्धि 177वें मैच में हासिल की। कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मैच खेलने के मामले मे अभी धौनी पांचवें स्थान पर हैं।
इस सूची में 230 मैचों के साथ पोंटिंग शीर्ष पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग (218 मैच) दूसरे, श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा (193 मैच) तीसरे और बॉर्डर (178 मैच) चौथे स्थान पर हैं।
बांग्लादेश को हराकर धौनी ने बतौर कप्तान विश्व कप में लगातार 11वीं जीत हासिल की। इसके अलावा भारतीय टीम विश्व कप में लगातार सात मैचों में सारे 70 विकेट चटकाने वाली पहली टीम भी बन गई।
धौनी को 2007 में राहुल द्रविड़ से कप्तानी उत्तराधिकार में मिली और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टी-20 विश्व कप-2007, सीबी सीरीज (2007-08), एशिया कप-2010, आईसीसी विश्व कप-2011, चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 जीतने के साथ-साथ दुनिया की सर्वोच्च टेस्ट टीम बनी।
भारत को बतौर कप्तान सर्वाधिक जीत दिलाने के मामले में धौनी के मोहम्मद अजहरुद्दीन (90 जीत) और तीसरे क्रम पर सौरभ गांगुली (76 जीत) का नंबर आता है।