वाशिंगटन, 26 जनवरी (आईएएनएस)। टीवी व मनोरंजन उद्योग की जानी-मानी हस्ती ओपरा विन्फ्रे ने एक अमेरिकी पत्रिका को बताया है कि उन्हें 2020 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विन्फ्रे ने गुरुवार को इनस्टाइल पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कहा, “मैंने यह जानते हुए मैं क्या कर सकती हूं और क्या नहीं कर सकती, हमेशा खुद को सुरक्षित और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस किया है।”
उन्होंेने कहा, “और यह कुछ ऐसा है, जिसमें मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है। यह मेरे डीएनए में नहीं है।”
इस महीने की शुरुआत में लाइफटाइम अचीवमेंट का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद उन्होंने बेहद दमदार भाषण दिया था, जिसके बाद से भविष्य में उनके राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के कयास लगाए जाने लगे थे।
विन्फ्रे ने कहा, “लंबे समय तक महिलाओं को नहीं सुना गया और अगर वे प्रभावशाली पुरुषों के खिलाफ सच बोलने का साहस दिखाती है तो उनकी बातों पर भरोसा नहीं किया गया, लेकिन अब वे दिन लद गए हैं। अब क्षितिज पर एक नया दिन है।”
विन्फ्रे के करीबी लोगों ने इस बात के संकेत दिए थे कि वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के बारे में विचार कर सकती है।