Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘ओपिरी’ काफी चुनौतीपूर्ण फिल्म : नागार्जुन

‘ओपिरी’ काफी चुनौतीपूर्ण फिल्म : नागार्जुन

चेन्नई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन अपनी आगामी फिल्म ‘ओपिरी’ में एक लकवाग्रस्त व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जिसमें वह व्हील चेयर पर बैठे रहते हैं। उनका कहना है कि इस भूमिका को निभाते वक्त वह इस किरदार में बिलकुल रच-बस गए थे।

नागार्जुन ने आईएएनएस को बताया, “शूटिंग के दौरान मैं अपने हाथ-पैर बिलकुल भी न हिलाऊं इस पर नजर रखने के लिए एक सहायक निर्देशक को नियुक्त किया गया था। अगर मैं हाथ-पैर हिलाता था तो उस दृश्य को दोबारा शूट किया जाता था। यह बहुत चुनौतीपूर्ण था। कई बार मेरे हाथ-पैर सुन्न हो जाते थे।”

‘ओपिरी’ फ्रेंच फिल्म ‘द इनटचेबल्स’ का रीमेक है, जिसमें कार्ति और तमन्ना भाटिया भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

उन्होंने बताया, “भावात्मक दृश्यों की शूटिंग के वक्त मैं अपने क्रू के सदस्यों से कहकर अपने हाथ-पैर बंधवा लेता था, ताकि किसी भी हालत मेंहिल-डुल न सकूं।”

यह फिल्म 5 मार्च को रिलीज होगी।

इस फिल्म के बाद नागार्जुन फिल्मकार के. राधवेंद्र के साथ एक तेलुगू फिल्म करेंगे, जिसकी शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी।

‘ओपिरी’ काफी चुनौतीपूर्ण फिल्म : नागार्जुन Reviewed by on . चेन्नई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन अपनी आगामी फिल्म 'ओपिरी' में एक लकवाग्रस्त व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जिसमें वह व्हील चेयर पर बैठे चेन्नई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन अपनी आगामी फिल्म 'ओपिरी' में एक लकवाग्रस्त व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जिसमें वह व्हील चेयर पर बैठे Rating:
scroll to top