वियना, 5 जून (आईएएनएस)। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने शुक्रवार को अपनी बैठक में उत्पादन सीमा तीन करोड़ बैरल प्रतिदिन बरकरार रखा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, ओपेक के इस फैसले से पता चलता है कि संगठन अपनी बाजार हिस्सेदारी कम नहीं होने देना चाहता है और उत्पादन घटाकर तेल मूल्य बढ़ाने की नीति की जगह अधिक खर्चीले अमेरिकी शैल गैस का उत्पादन कम करने के लिए दबाव बनाना चाहता है।
गत वर्ष नवंबर में हुई बैठक में भी ओपेक ने उत्पादन घटाने से इंकार कर दिया था।
ओपेक ने इस फैसले से यह भी संकेत दिया है कि वह अकेले उत्पादन कम नहीं करेगा, बल्कि अन्य तेल उत्पादक देश समान रूप से उत्पादन घटाएंगे, तभी वह उत्पादन घटा सकता है।