Monday , 6 May 2024

Home » व्यापार » ओप्पो ने किफायती स्मार्टफोन ए5एस लांच किया, कीमत 9,990 रुपये

ओप्पो ने किफायती स्मार्टफोन ए5एस लांच किया, कीमत 9,990 रुपये

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने सोमवार को किफायती ए5एस स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 9,990 रुपये में लांच किया।

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने सोमवार को किफायती ए5एस स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 9,990 रुपये में लांच किया।

ओप्पो ए5एस में वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है और यह मीडियाटेक हेलियो पी35 चिपसेट पर चलता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस में 4,230 एमएएच की मजबूत बैटरी दी गई है और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) एल्गोरिद्म के प्रयोग से ऊर्जा खपत कम होती है।

ए5एस दो वर्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें 2 जीबी रैम प्लस 32 जीबी रोम और 4 जीबी रैम प्लस 64 जीबी रोम शामिल है।

ओप्पो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और ओप्पो दक्षिण एशिया के अध्यक्ष चार्ल्स वोंग ने कहा, “ओप्पो ए5एस के लांच के साथ हमारा लक्ष्य हमारे यूजर्स को और अधिक शक्ति और उन्नत प्रौद्योगिकी किफायती दाम में प्रदान करना है।”

इसमें 6.2 इंच का एलसीडी वॉटरड्रॉप स्क्रीन दिया गया है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा और 13मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा दिया गया है।

यह भारत में पहला स्मार्टफोन है, जो मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर से संचालित है। मीडियाटेक हेलियो पी35 एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जो टीएसएमसी के उन्नत ’12एनएम फिनएफईटी’ नोड पर निर्मित है।

ओप्पो ने किफायती स्मार्टफोन ए5एस लांच किया, कीमत 9,990 रुपये Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने सोमवार को किफायती ए5एस स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 9,990 रुपये में लांच किया। नई दिल्ली, 22 अप्रै नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने सोमवार को किफायती ए5एस स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 9,990 रुपये में लांच किया। नई दिल्ली, 22 अप्रै Rating:
scroll to top