हनोई, 11 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 22 से 25 मई तक वियतनाम के दौरे पर होंगे।
विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ओबामा इस दौरे के दौरान सुरक्षा, मानवाधिकारों सहित कई क्षेत्रों में साझेदारी के संदर्भ में चर्चा करेंगे और साथ ही वैश्विक तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बात करेंगे।
हनोई में ओबामा, अमेरिका-वियतनाम संबंधों पर भाषण भी दे सकते हैं। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति नागरिक समाज, उद्यमियों और व्यापार समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।