शिलांग, 10 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियन एंथनी अमलराज और मणिका बत्रा को रियो ओलम्पिक के एशियन क्वालीफायर के लिए बुधवार को चुनी गई छह सदस्यीय टीम की कमान सौंपी गई है।
दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन अमलराज के अलावा भारत की पुरुष टीम में अचंत शरत कमल एकल में और साथियान गुणानाशेखरन तथा सौम्यजीत घोष की जोड़ी को युगल वर्ग के मुकाबलों के लिए चुना गया है।
महिला टीम में मणिका के साथ एकल वर्ग के लिए मौमा दास को भी शामिल किया गया है, जबकि के. शामिनी और पूजा सहस्रबुद्धे युगल वर्ग में खेलेंगी।
यह छह सदस्यीय टीम हांगकांग में 13 से 17 अप्रैल के बीच रियो ओलम्पिक के लिए होने वाले एशियन क्वालीफायर में हिस्सा लेगी।
भारतीय टेबल टेनिस संघ (टीटीआईएफ) के महासचिव धनराज चौधरी ने कहा, “टीटीआईएफ ने मणिका, शरत और सौम्यजीत को 24 से 28 अप्रैल के बीच एशियन टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के लिए भी चुना गया है।”
भारतीय कोच विजयसारथी ने भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए कहा, “हम आश्वस्त हैं कि टीम रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लेगी। खिलाड़ी इस समय फॉर्म में हैं और दक्षिण एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने क्वालीफाई कर लिया तो हम खिलाड़ियों को स्वीडन और जर्मनी प्रशिक्षण के लिए भेजेंगे।”
मणिका ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उनका ध्यान रियो ओलम्पिक में जगह पाने पर रहेगी।
उन्होंने कहा, “अब मेरा लक्ष्य रियो ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है। मेरा ध्यान खुद को औलम्पिक के लिए तैयार करना और अच्छा प्रदर्शन करने पर होगा। लेकिन दुआ करें की मैं क्वालीफाई कर पाऊं।”