लंदन, 19 जून (आईएएनएस)। फिल्म ‘ओशंस 8’ में अभिनेत्री एनी हैथवे का किरदार काफी स्वार्थी है।
वह फिल्म में एक सफल अभिनेत्री के किरादर में है, जो अपनी प्रसिद्धि को गंभीरता से नहीं लेती है।
हैथवे ने हैलो पत्रिका को बताया, “फिल्म में उनके किरदार का नाम डेफनी क्लूगर है, जो एक अभिनेत्री है और खासा मशहूर है। वह दो अकादमी पुरस्कार और सात गोल्डन ग्लोब जीत चुकी है। उसके दो पूर्व पति हैं। वह इस बात की परवाह नहीं करती कि लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं। क्योंकि वह खुद दूसरों की परवाह नहीं करती।”
यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म में उनका किरदार विशेष रूप से किसी पर आधारित है। इसके जवाब में एनी कहती है, “वास्तव में नहीं, यह केवल विचार था कि मैं अगर वैसी होती तो कैसी होती।”
यह पूरी तरह से महिला प्रधान फिल्म है, जिसमें केट ब्लैंचेट, आकवाफिना, सैंड्रा बुलक, सारा पॉल्सन, मिंडी कालिंग, हेलेना बोनहम कार्टर और रिहाना हैं।