Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में भी घटा (लीड-1)

औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में भी घटा (लीड-1)

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। देश के औद्योगिक उत्पादन में दिसंबर में साल-दर-साल आधार पर 1.3 फीसदी गिरावट दर्ज की गई, हालांकि यह नवंबर में दर्ज की गई 3.42 फीसदी गिरावट से थोड़ा बेहतर है। औद्योगिक उत्पादन दिसंबर 2014 में 3.6 फीसदी बढ़ा था।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़े के मुताबिक, मौजूदा कारोबारी साल के प्रथम नौ महीने में औद्योगिक उत्पादन में साल-दर-साल आधार पर 3.1 फीसदी वृद्धि रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 2.6 फीसदी थी।

दिसंबर में विनिर्माण उत्पादन 2.4 फीसदी घटा। बिजली उत्पादन हालांकि 3.2 फीसदी बढ़ा और खनन उत्पादन 2.9 फीसदी बढ़ा।

प्रथम नौ महीने में बिजली और खनन उत्पादन क्रमश: 4.5 फीसदी और 2.3 फीसदी बढ़ा। इस दौरान विनिर्माण उत्पादन 3.1 फीसदी बढ़ा।

सूचकांक के उपयोग आधारित छह वर्गो में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु क्षेत्र का उत्पादन 16.5 फीसदी बढ़ा और उपभोक्ता वस्तु उत्पादन 2.8 फीसदी बढ़ा।

इस दौरान आर्थिक गतिविधि के परिचायक पूंजीगत वस्तु क्षेत्र में 19.7 फीसदी उत्पादन कम रहा। इसी तरह उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तु क्षेत्र का उत्पादन 3.2 फीसदी कम रहा।

आधारभूत और माध्यमिक वस्तुओं का उत्पादन क्रमश: 0.5 फीसदी और 0.9 फीसदी अधिक रहा।

कुल 22 उद्योगों में से 10 में गिरावट रही।

उत्पादन में वृद्धि दर्ज करने वाले प्रमुख क्षेत्रों में रहे ऊनी कालीन (184.1 फीसदी), टेलीफोन उपकरण (141.1 फीसदी), डी अमोनियम फास्फेट (46.8 फीसदी), लकड़ी के फर्नीचर (36.9 फीसदी) और वाणिज्यिक वाहन (28.7 फीसदी)।

उत्पादन में गिरावट दर्ज करने वाले क्षेत्रों में प्रमुख रहे केबल रबर इंसुलेटेड (85.2 फीसदी), हीट एक्सचेंजर (68.8 फीसदी), सीमेंटर मशीन (62.2 फीसदी), ग्राइंडिंग व्हील (37.4 फीसदी) और बॉयलर (22.7 फीसदी)।

औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में भी घटा (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। देश के औद्योगिक उत्पादन में दिसंबर में साल-दर-साल आधार पर 1.3 फीसदी गिरावट दर्ज की गई, हालांकि यह नवंबर में दर्ज की गई 3.42 फीसदी नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। देश के औद्योगिक उत्पादन में दिसंबर में साल-दर-साल आधार पर 1.3 फीसदी गिरावट दर्ज की गई, हालांकि यह नवंबर में दर्ज की गई 3.42 फीसदी Rating:
scroll to top