औरंगाबाद, 22 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की चार महिला टेनिस खिलाड़ी निधि चिलुमुल्ला, प्रार्थना थोंबारे, भुवन काल्वा और वैष्णवी रेड्डी ने 25,000 डॉलर इनामी राशि वाले आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट औरंगाबाद ओपन में प्रवेश करने में कामयाब रहीं।
निधि ने शानदार खेल दिखाते हुए फिलीपींस की कातारिना लेहनर्ट को 6-3, 6-2 से हराया जबकि प्रार्थना ने हमवतन श्वेता राणा को इतने ही अंतर से मात दी। वैष्णवी ने इजरायल की केरेन श्लोमो को 6-4, 7-5 से हराया।
एक अन्य मैच में क्लावा ने चीनी ताइपे की ली पी ची को 6-1, 6-3 से हराया।
चार भारतीय खिलाड़ियों के अलावा बेल्जियम की ब्रिट ग्यूकेंस, रोमानिया की क्रिस्टिना एने, चीनी ताइपे की चिंग वेन ह्सु और फ्रांस की विक्टोरिया मुंटीन भी क्वालीफाई करने में कामयाब रहीं।
विश्व की 129वीं वरीयता प्राप्त पोलैंड की माग्डा लिनेटे को शीर्ष वरीयता प्रदान की गई है जबकि अंकिता रैना (पांचवीं) टूर्नामेंट में एकमात्र वरीय भारतीय खिलाड़ी हैं।