मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। अपनी बेबाकी के लिए जाने जानी वाली बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन के साथ अपने विवाद के मामले में अब उनके पिता राकेश रोशन पर निशाना साधा है।
कंगना ने यहां एक कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा, “आखिर क्यों भारतीय पुरुष अपने लिए खड़े नहीं हो पाते?”
उनसे राकेश रोशन की उस हालिया टिप्पणी के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई उनके खिलाफ झूठ फैला रहा है। इस पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कंगना ने कहा, “ऐसा नहीं है। पर मेरी समझ में नहीं आता कि आखिर क्यों भारतीय पुरुष अपने लिए खड़े नहीं हो पाते? वह 43 साल के बेटे हैं। आखिर क्यों उनके पिता को उनका बचाव करना पड़ रहा है?”
कंगना ने कहा, “कितने समय तक उन्हें अपने पिता के बड़े नाम के पीछे छिपे रहने की जरूरत पड़ेगी? वह एक व्यस्क हैं और खुद से जुड़े विवादों को सुलझा सकते हैं। आखिर क्यों हमेशा पिताओं को अपने बेटों की सुरक्षा करने की जरूरत पड़ती है?”
अभिनेत्री कंगना रनौत शनिवार को चेतन भगत के उपन्यास ‘वन इंडियन गर्ल’ के विमोचन के लिए आयोजित समारोह में मौजूद थीं।