मुंबई, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रानौत ने सोमवार को फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ के शीर्षक गीत को जारी किया। फिल्म में तमन्ना भाटिया, प्रभुदेवा और सोनू सूद हैं।
इस अवसर पर कंगना ने संवाददाताओं से कहा, “यह मेरे लिए एक असाधारण दिन है। मैं यहां आज अपने दोस्तों के लिए आई हूं। जब सोनू ने बुलाया तो मुझे बड़ी खुशी हुई। यह एक बड़ा अवसर है। मुझे प्रभु के साथ काम करने का मौका कभी नहीं मिला, लेकिन इस कार्यक्रम के जरिए हम एक साथ तस्वीर ले सकते हैं और शायद भविष्य में किसी फिल्म में साथ काम करें।”
विजय निर्देशित ‘तूतक तूतक तूतिया’ सोनू सूद की होम प्रोडक्शन फिल्म है, जिसमें प्रभुदेवा और तमन्ना मुख्य किरदार में हैं।
पहली बार फिल्म निर्माता बने सोनू ने फिल्म निर्माण को चुनौतीपूर्ण बताया है।
सोनू ने कहा, “फिल्म बनाना बहुत ही मुश्किल काम है। इसके रिलीज होने तक 400 से 500 लोगों के प्रति हमारी जवाबदेही बनती है। यह बेहद कठिन काम है। जब मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर अभिनेता बनना चाहा तो मैंने अपने पिता से कहा कि एक दिन मैं जरूर उनके नाम पर एक प्रोडक्शन हाउस शुरू करूंगा और अब मैंने उनके नाम पर शक्ति सागर प्रोडक्शन हाउस खोला है। यह मेरे जीवन का एक खास चरण है।”
फिल्म सात अक्टूबर को रिलीज होने की उम्मीद है।