अल्बर्टा की प्रमुख रशेल नोटलेय ने मंगलवार को कहा कि मंगलवार अपराह्न् तक अल्बर्टा के फोर्ट मैकमुर्रे के निचले इलाके व 10 पड़ोसी इलाकों को खाली करने का आदेश दे दिया गया था, क्योंकि आग वहां तक पहुंच रही है।
पड़ोसी इलाके अबासैंड, बीकन हिल, डिकेन्सफील्ड, ग्रैलिंग टेरेस, वुड बुफैलो, थिकवुड, वाटरवेज, सैलाइन क्रीक, ड्रैपर एवं ग्रेगोयर को अनिवार्य रूप से खाली करने के नोटिस दे दिए गए हैं और इन जगहों पर रहने वालों को घरों को खाली करने का आदेश है।
नगर पालिका के प्रवक्ता के अनुसार, बीकन हिल एवं सेन्टेनीअल ट्रेलर पार्क के कुछ मकान आग में नष्ट हो गए हैं। उन्होंने आग की वजह से घर खाली कर सुरक्षित जगहों पर गए लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने पालतू पशुओं को बचाने के लिए वापस जाने की न सोचें।
वहीं, जंगलों में लगी आग को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो भी चिंतित हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मुझे आज रात फोर्ट मैकमुर्रे में आग से प्रभावित हुए लोगों से हमदर्दी है। सुरक्षित रहें और जगह खाली करने संबंधी आदेशों का पालन करना याद रखें।”