मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। कनाडा के कैलगरी में ‘सनम रे’ के आखिरी शेडयूल की शूटिंग होगी। अभिनेत्री यामी गौतम अपनी पहली यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं।
यामी ने यहां एक पुरस्कार समारोह में कहा, “हम जल्द ही ‘सनम रे’ के आखिरी शेडयूल को शूट करने वाले हैं और यह कनाडा के कैलगरी में शूट होगा। मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं इससे पहले कनाडा कभी नहीं गई और यह मेरी पहली यात्रा होगी।”
उन्होंने बताया कि कैलगरी में फिल्म का बहुत महत्पूर्ण हिस्सा शूट होगा और एक बार यह खत्म हो गया तो उसके बाद प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘मैं बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंताजार कर रही हूं। यह अगले साल वेलेंटाइन डे के आस पास रिलीज होगी।”
यामी ने ‘सनम रे’ में अभिनेता पुलकित सम्राट के साथ स्क्रीन साझा की है। फिल्म की निर्देशक दिव्या खोसला हैं।