ढाका, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शुक्रवार को कहा कि वह नहीं मानते कि आईसीसी के अध्यक्ष पद पद से मुस्तफा कमाल के इस्तीफे से बीसीसीआई और बीसीबी के रिश्ते पर कोई असर पड़ेगा।
हसन ने कहा कि कमाल का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके मुताबिक अगर ऐसा नहीं होता तो काफी अच्छा होता।
कमाल ने भारत तथा बांग्लादेश के बीच 19 मार्च को मेलबर्न में हुए क्वार्टर फाइनल मैच में अम्पायरों के कुछ निर्णयों पर सवाल खड़े किए थे।
साथ ही कमाल ने आईसीसी को ‘इंडियन क्रिकेट काउंसिल’ का नाम भी दिया था। क्वार्टर फाइनल मैच के बाद कमाल ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अध्यक्ष पद छोड़ देंगे।
इसके बाद जब आस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता और विजेता टीम को आईसीसी के चेयरमैन तथा बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख एन. श्रीनिवासन ने ट्रॉफी प्रदान की तो कमाल का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने इस कदम के विरोध में इस्तीफा दे दिया।
कमाल इसके बाद स्वदेश लौटे आए। इसके बाद बीसीसीआई ने कहा कि वह बांग्लादेश दौरे से पहले एक बैठक करके हालात का जायजा लेना चाहती है। इससे लगा कि दोनों देशों के क्रिकेट सम्बंधों में खटास आ जाएगी लेकिन हसन ने इससे इंकार किया है।
हसन ने कहा, “मैं नहीं मानता। क्वार्टर फाइनल में जो कुछ हुआ उसे लेकर हम किसी एक देश का विरोध नहीं कर रहे। हमने अम्पायरिंग के बारे में बात की है। हमारा कहना है कि जब जरूरत थी तब तकनीक का उपयोग क्यों नहीं किया गया।”