कराची, 23 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची में चीन के वाणिज्य दूतावास के नजदीक शुक्रवार को सुरक्षाकर्मी और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
‘डॉन’ के अनुसार, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) दक्षिण जावेद आलम ओधो ने दो पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि की।
उच्च सुरक्षा वाले क्लिफ्टन क्षेत्र में एक विस्फोट की आवाज सुनी गई।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, भारी पुलिसबलों और पाकिस्तानी रेंजर्स को तैनात किया गया है।
गवर्नर सिंध इमरान इस्माइल ने घटना का संज्ञान लिया है और सिंध के पुलिस महानिरीक्षक से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है।
इस मालमे में गवर्नर ने सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह से भी बात की है।