इस्लामाबाद, 15 मई (आईएएनएस)। कराची में एक बस पर हुए सशस्त्र हमले के मामले में 135 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस हमले में 46 लोग मारे गए थे।
‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिस ने गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक छापेमारी की। हिरासत में लिए गए लोगों में से एक राजनैतिक पार्टी की एक इकाई का प्रभारी है।
गिरफ्तार किए गए लोगों को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।
बंदूकधारियों ने बुधवार को शिया इस्माइली समुदाय के लोगों से भरी बस पर अंधाधुंध गोली बारी की थी, जिसमें कम से कम 46 लोग मारे गए थे।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस हमले को कायरतापूर्ण करार दिया है और कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।