Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » कराची में हिंसा में 7 मरे

कराची में हिंसा में 7 मरे

इस्लामाबाद, 19 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में अलग-अलग स्थानों पर दो सरकारी अधिकारियों और दो पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

जियो टीवी द्वारा सोमवार को जारी रपट के अनुसार, कराची के गुलशन-ए-इकबाल शहर स्थित उर्दू साइंस युनिवर्सिटी के नजदीक कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें लयारी विकास प्राधिकरण के दो अधिकारी मारे गए।

दो पुलिसकर्मियों सहित पांच अन्य लोगों की भी शहर के अलग-अलग हिस्से में गोली मार कर हत्या कर दी गई।

मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।

उन्होंने कहा कि प्रांतीय सरकार शहर में शांति कायम करने में नाकाम रही है, लिहाजा संघीय सरकार सिंध प्रांत में मार्शल लॉ लागू करे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

कराची में हिंसा में 7 मरे Reviewed by on . इस्लामाबाद, 19 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में अलग-अलग स्थानों पर दो सरकारी अधिकारियों और दो पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों की गोली मार कर हत् इस्लामाबाद, 19 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में अलग-अलग स्थानों पर दो सरकारी अधिकारियों और दो पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों की गोली मार कर हत् Rating:
scroll to top