बेंगलुरू, 19 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक के दो विधानसभा क्षेत्रों चिंचोली और कुंडगोल में रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे तक 20 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
बेंगलुरू, 19 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक के दो विधानसभा क्षेत्रों चिंचोली और कुंडगोल में रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे तक 20 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक चुनाव अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि तेज धूप होने के बावजूद, चिंचोली में 11 बजे तक 23.12 प्रतिशत मतदान हुआ। नौ बजे तक 7.88 प्रतिशत मतदान ही हुआ था।
कुंडगोल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 21.06 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सुबह नौ बजे तक केवल 9.59 प्रतिशत ही मतदान हुआ था।
अधिकारी ने कहा, “कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान मुख्यरूप से शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की कुछ शिकायतें सामने आई हैं, जिससे देरी हुई या मतदान प्रक्रिया बाधित हुई।”
दो विधानसभा क्षेत्रों में कुल 241 मतदान केंद्रों में से चिंचोली में 60 और कुंडगोल में 25 संवेदनशील घोषित किए गए हैं।
कुल 3.83 लाख मतदाता अपना वोट डाल रहे हैं, 1,93,869 चिंचोली में और 1,89,313 मतदाता कुंडगोल में हैं।
दोनों उपचुनावों के लिए चार महिलाओं सहित 25 उम्मीदवार मैदान में हैं।
कलबुर्गी जिले के चिंचोली में 17 और धारवाड़ जिले के कुंडगोल में आठ उम्मीदवार हैं।
चिंचोली के प्रमुख उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अविनाश उमेश जाधव, कांग्रेस के सुभाष वी. राठौड़ और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गौतम बोमनाल्ली हैं।
कुंडगोल में, कांग्रेस उम्मीदवार कुसुमावती चन्नबसप्पा भाजपा के एस.आई. चिक्कनगौदर के खिलाफ मैदान में हैं। एक महिला सहित शेष छह निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
वोटों की गिनती 23 मई को होगी।