बेंगलुरु, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। कर्नाटक ने राज्य में और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने की दिशा में पर्यटन क्षेत्र के बारे में जानकारी एकत्रित करने और उसके प्रसार के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘प्रथमा’ की शुरुआत की है।
राज्य के पर्यटन मंत्री प्रियांक खड़गे ने यहां संवाददाताओं से कहा, “बुनियादी जानकारी देने के अलावा विभाग द्वारा इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल योजनाओं को बनाने और उन्हें लागू करने के लिए किया जाएगा।”
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर राज्य के प्राकृतिक, सांस्कृतिक और मानव निर्मित पर्यटन स्थलों, जंगलों, पहाड़ी इलाकों, मंदिरों, किलों और समुद्र तटों के बारे में जानकारी होगी।
खड़गे ने विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, “संसाधन सूची में होटल, होम-स्टे, विरासत स्थल, परिवहन और परिवहन समर्थक जैसा बुनियादी पर्यटन ढांचा होगा।”
खड़गे ने कहा, “पोर्टल में सांस्कृतिक कलाकारों, शिल्पियों, वन्यजीवों, मंदिरों और इतिहासविदों जैसी पर्यटन गतिविधियों से संबंधित लोगों/समुदायों की जानकारी होगी।”
प्लेटफॉर्म पर पर्यटन स्थलों की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों से संबंधित आंकड़े भी होंगे।
इसके अलावा पोर्टल का इस्तेमाल होम स्टे के पंजीकरण के लिए भी किया जाएगा।