Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » कर चोरी के अपराध में मेसी को 21 माह की सजा (लीड-2)

कर चोरी के अपराध में मेसी को 21 माह की सजा (लीड-2)

बार्सिलोना, 6 जुलाई (आईएएनएस)। बार्सिलोना की एक अदालत ने स्पेन के शीर्ष फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और उनके पिता को कर चोरी के मामले में 21 महीने की सजा सुनाई है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बार्सिलोना की प्रांतीय अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि मेसी और उनके पिता जोर्गेस मेसी कर चोरी के तीन मामले में दोषी पाए गए हैं, जिसके लिए 21 महीने की सजा का प्रावधान है।

मेसी और उनके पिता को बेलीज और उरुग्वे में फर्जी कंपनियों का सहारा लेकर कर चोरी करने के आरोप में यह सजा सुनाई गई है।

इसके अलावा उन पर 20 लाख यूरो का जबकि उनके पिता पर 15 लाख यूरो का जुर्माना भी लगाया गया है।

हालांकि स्पेन के कानून के तहत दो वर्ष से कम की सजा की दशा में पहली बार अपराध करने वाले व्यक्ति को जेल जाना जरूरी नहीं है।

गौरतलब है कि सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने सिर्फ मेसी के पिता के लिए 18 महीने के सजा की मांग की थी। लेकिन राज्य अटॉर्नी ने मेसी और उनके पिता दोनों के लिए 22 महीने 15 दिन की सजा की मांग की थी।

मेसी ने सुनवाई के दौरान कहा है कि उन्हें अपने वित्तीय मामलों के बारे में कुछ भी नहीं पता, क्योंकि इस दौरान वह सिर्फ फुटबाल खेलते रहे।

प्रांतीय अदालत के इस फैसले को स्पेन की सर्वोच्च अदालत में चुनौती भी दी जा सकती है।

कर चोरी के अपराध में मेसी को 21 माह की सजा (लीड-2) Reviewed by on . बार्सिलोना, 6 जुलाई (आईएएनएस)। बार्सिलोना की एक अदालत ने स्पेन के शीर्ष फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और बार्सिलोना, 6 जुलाई (आईएएनएस)। बार्सिलोना की एक अदालत ने स्पेन के शीर्ष फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और Rating:
scroll to top