Monday , 17 June 2024

Home » विश्व » कर धोखाधड़ी के आरोप में मुसोलिनी का ‘लव बोट’ जब्त

कर धोखाधड़ी के आरोप में मुसोलिनी का ‘लव बोट’ जब्त

रोम, 2 फरवरी (आईएएनएस)। फासिस्ट तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी की वह बोट जहां वह अपनी प्रेमिका क्लारा पेटाक्की से दुनिया से छिपकर मिला करता था, जब्त कर ली गई है। इटली के एक व्यापारी से बड़े पैमाने पर की गई कर चोरी के आरोप में उसकी लाखों यूरों की संपत्तियों के साथ इस बोट को भी जब्त कर लिया गया है।

रोम, 2 फरवरी (आईएएनएस)। फासिस्ट तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी की वह बोट जहां वह अपनी प्रेमिका क्लारा पेटाक्की से दुनिया से छिपकर मिला करता था, जब्त कर ली गई है। इटली के एक व्यापारी से बड़े पैमाने पर की गई कर चोरी के आरोप में उसकी लाखों यूरों की संपत्तियों के साथ इस बोट को भी जब्त कर लिया गया है।

इस बोट का असली नाम कोनिजीन 2 था, लेकिन जब यह मुसोलिनी के पास आया तो मुसोलिनी ने इसका नाम बदलकर ‘ला फियामा नीरा’ (काली लौ) रख दिया।

उसने दुश्मन के हाथों जाने से बचाने के लिए 1943 में इस बोट को डूबो दिया था। लेकिन द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इसे इटली के एक प्रभावशाली व्यक्ति ने खोज निकाला और इसे ठीक करवाया। इसके बाद इसका नाम सेरेनेल्ला रख दिया गया।

सोमवार को जब इटली की पुलिस ने एक अज्ञात व्यवसायी के 2.8 करोड़ यूरो की संपत्ति को जब्त किया, तो उसमें यह बोट भी शामिल थी। उस व्यवसायी पर एक माफिया गैंग के साथ मिलकर रोम की सिटी कौंसिल में लाखों यूरो के जनता के धन के गबन का आरोप है।

इसके अलावा उस व्यवसायी की जमीन व अन्य संपत्तियां भी जब्त की गई। एनरिचेज 29 नामक कंपनी कथित रूप से एक माफिया गैंग द्वारा चलाई जाती है, जिसका नेता कथित रूप से सल्वाटोर बुज्जी है।

कर धोखाधड़ी के आरोप में मुसोलिनी का ‘लव बोट’ जब्त Reviewed by on . रोम, 2 फरवरी (आईएएनएस)। फासिस्ट तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी की वह बोट जहां वह अपनी प्रेमिका क्लारा पेटाक्की से दुनिया से छिपकर मिला करता था, जब्त कर ली गई है। इटली रोम, 2 फरवरी (आईएएनएस)। फासिस्ट तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी की वह बोट जहां वह अपनी प्रेमिका क्लारा पेटाक्की से दुनिया से छिपकर मिला करता था, जब्त कर ली गई है। इटली Rating:
scroll to top