मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। आने वाली फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ के गीत ‘कलकत्ता किस’ का वीडियो सोमवार को जारी किया जाएगा।
फिल्म की टीम गाने को पहले ही कोलकाता के प्रसिद्ध हावड़ा ब्रिज पर जारी कर चुकी है, जहां 50 नर्तकों के समूह ने ब्रिज के सम्मान में गाने पर सार्वजनिक रूप से नृत्य पेश किया था।
अब गाने को वीडियो के साथ डिजिटल माध्यम और टीवी पर जारी किया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना लॉरेन गॉटीब गाने के वीडियो में ब्योमकेश बख्शी का मॉस्क पहने दूसरे नर्तकों के साथ अपना नृत्य कौशल पेश करती नजर आएंगी।
निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ 1943 में हुए द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म तीन अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है।