श्रीनगर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। कश्मीरियों को इस मौसम के पहले हिमपात का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है।
यहां मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमें आज (बुधवार) दोपहर में कश्मीर घाटी व राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश व हिमपात होने के उम्मीद है।”
उन्होंने कहा, “पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। राज्यभर में इस वक्त पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।”
मौसम अधिकारी ने कहा कि रात में बादल छाए रहने की वजह से श्रीनगर में बुधवार को न्यूनतम तापमान बढ़कर 1.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री व पहलगाम में शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
लेह कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.4 डिग्री व करगिल कस्बे में शून्य से 12.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। जम्मू में दिन का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू एवं कश्मीर में गर्मी के मौसम में पानी की उपलब्धता के लिए यहां सर्दियों के महीने में बारिश व हिमपात होना जरूरी है। इन इलाकों में रबी की फसल के अच्छी होने की संभावना भी सर्दी में होने वाली बारिश व बर्फबारी पर निर्भर करती है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।