श्रीनगर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में घायल हुए 13 वर्षीय बच्चे की शनिवार को मौत हो गई जिसके बाद घाटी में उपजी हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है।
श्रीनगर के सैदपोरा का रहने वाला 13 वर्षीय जुनैद अहमद भट्ट को शुक्रवार को इलाज के लिए एसकेआईएमएस ले जाया
गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “बच्चे की आज सुबह मौत हो गई।”
गौरतलब है कि नौ जुलाई को सुरक्षाबलों द्वारा हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को मार गिराए जाने े बाद घाटी में अशांति का माहौल है।
घाटी में सभी शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक परिवहन साधन और मुख्य बाजार बंद हैं।