नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कश्मीर मुद्दे से निपटने के लिए ‘एकता’ और ‘ममता’ शब्द पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ कविता बना रहे हैं।
आजाद ने कहा, “इसके पहले वह इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत की बात कर रहे थें। अब वह एकता और ममता के साथ आए हैं। यह कविता है।”
उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “शायद वह (मोदी) जानते हैं कि कश्मीर के लोगों को कविता पसंद है।”
मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में कहा था कि विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ कश्मीर मुद्दे पर होने वाली बातचीत में दो शब्द जो बार-बार सामने आए वे थे एकता और ममता।
आजाद ने कहा कि कश्मीर मुद्दा कविता और आकर्षक शब्दों से हल नहीं होने वाला है।
उन्होंने कहा, “कश्मीरियों को कविता पसंद है और वे इसे अच्छी तरह जानते हैं। कोई भी उन्हें काव्यात्मक अभिव्यक्ति का उपयोग कर बेवकूफ नहीं बना सकता।”