श्रीनगर, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में अलगाववादियों ने एक टीवी टावर गार्डस से बंदूकें छीन ली।
यह घटना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आतंकवादियों ने रविवार रात दलवाश गांव में दूरदर्शन के लो पावर ट्रांसमीटर स्टेशन पर तैनात गार्ड्स पर हमला कर दिया और पांच सर्विस राइफल छीन ले गए।