श्रीनगर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुरक्षा बलों ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में पंपोर शहर के पास एक सरकारी इमारत में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ बुधवार को अभियान फिर शुरू कर दिया है।
श्रीनगर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुरक्षा बलों ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में पंपोर शहर के पास एक सरकारी इमारत में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ बुधवार को अभियान फिर शुरू कर दिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) की इमारत के अंदर आज (बुधवार) सुबह से कोई गोलीबारी नहीं हुई है।”
एक आतंकवादी के मंगलवार को मारे जाने की खबरें मिली थीं, लेकिन रक्षा सूत्रों ने कहा कि आतंकवादी का शव बरामद होने के बाद ही वे इसकी पुष्टि करेंगे।
आतंकवादियों ने सोमवार को इमारत के भीतर से गोलीबारी की थी, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए।
ईडीआई की 70 कमरों वाली सात मंजिला इमारत पंपोर में झेलम नदी के किनारे स्थित है।
सेना, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान शुरू किया है।
आतंकवादियों ने इससे पहले फरवरी में भी संस्थान की मुख्य इमारत पर कब्जा कर लिया था और सुरक्षा बलों पर हमला किया था, जिसमें एक नागरिक, तीन जवानों और अर्ध सैनिक बल के दो जवानों की मौत हो गई थी। घटना में तीन आतंकवादी भी मारे गए थे।