श्रीनगर, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “पंपोर शहर के पास सेमपोरा में आज (मंगलवार को) सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।”
उन्होंने बताया, “जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकवादियों के आने की जानकारी मिली थी। इस पर सुरक्षाबलों ने सेमपोरा में चेकनाका लगाया। वाहनों की जांच के दौरान एक वाहन में बैठे आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। “
पुलिस अफसर ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की। संक्षिप्त मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उनके पास से दो एके-47 राइफल बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि घटना के फौरन बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया।