Wednesday , 29 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी में 4 मरे, 23 घायल (लीड-2)

कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी में 4 मरे, 23 घायल (लीड-2)

जम्मू, 15 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे भारतीय क्षेत्र में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू के संभागीय आयुक्त पवन कोटवाल ने आईएएनएस से कहा कि पाकिस्तान की ओर से दागा गया गोला पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एक कार में जा लगा, जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि कार सवार लोगों को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, कि इसी वक्त पाकिस्तान ने एक और गोला दाग दिया, जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

अधिकारी ने कहा कि घायल एक व्यक्ति को राजौरी के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा, “घायल नागरिकों को जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए हमने इलाके में हेलिकॉप्टरों को रवाना किया है। मरीजों के बारे में सभी आपात कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है।”

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे मेंढर, सौजियान तथा मंडी सेक्टर के रिहायशी इलाकों में शनिवार सुबह गोलाबारी की शुरुआत की।

सेना के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने आईएएनएस को बताया कि इन सभी स्थानों पर भारतीय सेना ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले में भारतीय सेना की चौकियों पर सुबह 7.30 बजे बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू की गई।

उन्होंने बताया, “पाकिस्तानी सेना ने 82 एमएम के मोर्टार और स्वचालित हथियारों से मंडी और सौजियान सेक्टर में हमारी चौकियों पर गोलीबारी की।”

उन्होंने कहा, “हमारी सेना ने भी प्रभावी तरीके से समान क्षमता के हथियारों से जवाबी कार्रवाई की।”

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने शुक्रवार रात में भी दो सेक्टरों में भारतीय चौकियों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की ओर से तड़के तीन बजे भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया।”

कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी में 4 मरे, 23 घायल (लीड-2) Reviewed by on . जम्मू, 15 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे भारतीय क्षेत्र में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी पाकिस्तान क जम्मू, 15 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे भारतीय क्षेत्र में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी पाकिस्तान क Rating:
scroll to top