श्रीनगर, 6 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) के चिकित्सकों ने राज्य में पहली बार बच्ची में हृदय वाल्व प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी की है।
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि संस्थान के कार्डियो वैस्कुलर एंड थोरैसिक सर्जरी (सीवीटीएस) विभाग ने एक नौ वर्षीय बच्ची के दिल के वाल्व का सफल प्रत्यारोपण किया। बच्ची में रूमैटिक हृदय रोग की पहचान हुई थी।
प्रवक्ता ने कहा, “मरीज का ऑपरेशन इस साल सात जनवरी को सीवीटीएस के सर्जनों की एक टीम ने किया, जिसका नेतृत्व प्रोफेसर जी.एन. लोन ने किया था।”
उन्होंने कहा, “मरीज का मूल हृदय वाल्व रुग्ण और अविकसित था, जिसकी मरम्मत असंभव था।”
प्रवक्ता ने कहा, “90 मिनट तक चली सर्जरी के दौरान मरीज के हृदय वाल्व को हटाकर उसके स्थान पर एक प्रोस्थैटिक वाल्व लगा दिया गया।”
प्रवक्ता ने आगे कहा, “मरीज को छह दिनों तक आईसीसीयू में रखा गया और पूर्ण स्वस्थ होने के बाद उसे दो फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।”