श्रीनगर, 25 जुलाई (आईएएनएस)। कश्मीर में शनिवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 दर्ज की गई।
मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, “भूकंप के झटके शुक्रवार देर रात 2.29 बजे महसूस किए गए।”
भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था।
भूकंप से जानमाल के नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं है।
कश्मीर का इलाका भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है और पूर्व में यहां भूकंप के कई जोरदार झटके महसूस किए जा चुके हैं।