श्रीनगर, 26 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास नौगाम सेक्टर में हुई गोलीबारी में सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह गोलीबारी कुपवाड़ा में हुई।
अधिकारी ने बताया, “आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है। आतंकवादियों के एक गिरोह ने पाकिस्तान की ओर से हाल ही में भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी।”