श्रीनगर, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों की एक गांव में छिपे बैठे आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि सुरक्षाबलों को लडूरा गांव के एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद गांव की घेराबंदी की गई, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।