श्रीनगर, 29 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को हुए विस्फोट में 14 जवान घायल हो गए। प्रशासन ने यह जानकारी दी।
एक रक्षा सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “खेरू क्षेत्र के कॉर्प्स बैटल स्कूल (सीबीएस) के प्रांगण में हुए विस्फोट में 14 जवान घायल हो गए हैं।”
सूत्रों का कहना है कि इस विस्फोट की वजह विस्फोटकों का गलत इस्तेमाल माना जा रहा है। घटना में किसी तरह के नुकसान के कोई खबर नहीं है। तीन जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि बाकी को मामूली चोट लगी हैं।